Uncategorized

घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में बिजली रानी ने मारी बाजी दर्शकों ने की प्रशंसा

सिमरी में विकास पुरुष स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण शर्मा के स्मृति के अवसर पर अंतराज्य अश्व रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

समाचार बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र से जहां सिमरी के विकास पुरुष सह पूर्व विधायक स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण शर्मा के स्मृति के अवसर पर सोमवार को अश्व रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन मां काली कालरात्रि मंदिर के प्रांगण में सोमवार को अंतर्राज्यीय चेतक घुड़दौड़ प्रतियोगता का आयोजन । जिस प्रतियोगिता में बिहार,उत्तर प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्य के घुड़सवारों ने बढ़ चढ़कर कर अपना अपना उपस्थिति दर्ज कराया । मौजूदा एम.एल.सी राधा चरण साह. पूर्व मंत्री ददन पहलवान . पूर्व विधायिका दिलमणि देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्मैघाटन किया ।

जिसके बाद कार्यक्रम के आयोजन कर्ता डम डम राय ने सहयोगी पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार साहु वार्ड सदस्य सुड्डू दुबे ने मुख्य अतिथियों समाजसेवियों और पत्रकारों को भी फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । घोड़ा दौड़ चेतन प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्य के आए हुए घुड़सवारों ने खूब वह वाही लूटी । वही मुकाबले में मऊ (उत्तर प्रदेश) के निखील राय के चमचमाती घोड़ी बिजली रानी ने रेस के दौरान अपने कई घोड़ों को पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.और विजेता शील्ड पर कब्जा जमा लिया। जिसके बाद विजेता के साथ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए घोड़ा मालिकों व घुड़सवारों को कमेटी द्वारा शिल्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया.
तीन दर्जन घोड़ों ने लिया था भाग
पूर्व विधायक स्व. पंडित सूर्य नारायण शर्मा की स्मृति में आयोजित अंतर्राज्यीय चेतक घुड़दौड़ प्रतियोगिता में बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अगल हिस्सों के चर्चित लगभग 03 दर्जन घोड़ों ने भाग लिया था. परन्तु, मुकाबला शुरू होने पर नाकंद ग्रुप, पट्ठा ग्रुप व दो दांत ग्रुप में मऊ (उत्तर प्रदेश) के निखील राय के घोड़ा ने अपना दबदबा कायम कर लिया और अंतत: सभी को पछाड़ कर प्रतियोगिता के तीनों विद्याओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के ही नरही के अंकीत राय व गड़वार के रणजीत सिंह के घोड़े रहे. वहीं तीसरे स्थान पर रामगढ़ (कैमूर) के राजेन्द्र सिंह व केशोपुर (बक्सर) के छोटू मिश्रा के घोड़े रहे. कुल 12 राउंड के हुए मुकाबले में विजयी घोड़ों ने अपने मदमस्त चाल से प्रतिद्वंदी घोड़ों के हौसले पस्त कर दिए. हालांकि, मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने के मामले में सिमरी के दीपक राय, बलिया के मंगनी यादव व नगपुरा के अनिल साहू के घोड़े व घुड़सवारों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. प्रतियोगिता में कुल 03 तरह का घुड़दौड़ हुआ,
जिसमें नाकंद घोड़ा, दो दांत घोड़ा व पट्ठा घोड़ा दौड़ प्रमुख रूप से शामिल था. इससे पहले घुड़दौड़ का शुभारंभ सदर विधायक मुन्ना तिवारी, एमएलसी राधाचरण सेठ, लोजपा नेता हुलास पांडेय, पूर्व विधायक दिलमणी देवी, पूर्व मंत्री ददन पहलवान व भाजपा नेता संतोष रंजन राय ने सामूहिक रूप से झंडी दिखाकर किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले घुड़सवारों व उनके मालिकों को विजयी शिल्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डमडम राय, सुनील राय, सोनू द्विवेदी, भोलू पांडेय, दिनेश गुप्ता, सड्डू दूबे सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button