इंटरमीडिएट परीक्षार्थीयों के लिए आवश्यक सूचना जारी
सभी परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों से अपील है कि अपने-अपने परीक्षा केंद्र की दूरी एवं ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समय से पूर्व परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करें
ताजा समाचार बक्सर जिले से हैं जहां 30 जनवरी 2025 को जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति- के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार बताया जाता है कि। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के संचालन के क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय के बाद पहुँचने वाले परीक्षार्थियों द्वारा जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करने पर दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने तथा ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाले केन्द्राधीक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई एवं कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक सूचना । एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को दोनो पालियों में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने तथा परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा होने के आधा घंटा पूर्व बंद करने का आदेश राज्य के सभी जिलों को दिया गया है।
यदि कोई परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से विलंब से पहुँचने के कारण चहारदीवारी से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा में प्रवेश करने का प्रयास करते है तो उसे समिति के निर्देशों का उल्लंधन एवं Criminal Trespass की श्रेणी में माना जायेगा। साथ ही यह कदाचार सहित परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का स्पष्ट प्रयास तथा आपराधिक कृत्य भी समझा जायेगा। इस परिदृश्य में परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद होने के बाद विलंब से आने वाले कोई परीक्षार्थी अवैध रूप से चहारदीवारी से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करता हुआ पाया गया तो ऐसे मामले को Criminal Trespass मानते हुए संबंधित परीक्षार्थी को 02 वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जायेगा तथा उसके विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। साथ ही उस परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक एवं अन्य चिन्हित व्यक्ति के विरूद्ध निलंबन एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सभी परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों से अपील है कि अपने-अपने परीक्षा केंद्र की दूरी एवं ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समय से पूर्व परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करें।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
बक्सर।