इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी 2025 से शुरू
परीक्षार्थियों और अभिभावकों से अपील - - सड़क जाम की समस्या को देखते हुए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी
ताजा समाचार बक्सर जिले से हैं जहां जिला सूचना जनसंपर्क के विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावक परीक्षा केंद्रों के केंद्रधीक्षक, जिलों में प्रतिनियुक्ति नोडल पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी के लिए आवश्यक सूचना प्रदान की जा रही हैं।
एतद द्वारा सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 सभी जिला में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 01 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।
वर्तमान में मौसम की स्थिति को देखते हुए छात्र हित में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के दिनांक 01 फरवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 के बीच आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाती है। दिनांक 05 फरवरी 2025 के पश्चात इस संबंध में पुनः समीक्षा कर आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाएगा।
जिला जन संपर्क पदाधिकारी
बक्सर।