गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की मची धूम
देश भक्ति गीतों की धुन से इलाका हुआ गुंजायमान
समाचार बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र से है जहां सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर 76वें गणतंत्र दिवस हर्षौल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वही एल.आर.एस मॉडर्न स्कूल सिमरी में विद्यालय के डायरेक्टर अरविंद कुमार राय के द्वारा झंडातोलन कर झंडे को सलामी दी गई। और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा अंचल अधिकारी भगवती शंकर पांडे थानाध्यक्ष कमलनयन पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार राय ने उपस्थित अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों को अंग वस्त्र एवं फूल माला से सम्मानित किया । मौके पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य, नाट्य और कविताओं के माध्यम से भारत की एकता, विविधता और गौरवशाली संस्कृति को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
बच्चों द्वारा किए गए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडे सिमरी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने विद्यालय परिवार और देशवासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि आज ही के दिन देश का संविधान लागू हुआ था। आप सभी शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा दे। क्योंकि आज के बच्चे कल का भविष्य है।