ताजा समाचार बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र से है जहां । आस्था के छठ महा पर्व को शांति और शौहर्द पूर्वक मनाए जाने को लेकर श्रद्धालुओं ने तैयारी पूर्ण कर ली है। वहीं सिमरी बाजार भी विभिन्न प्रकार के फल – फूल और मिठाइयों से दुकानें सज धजकर तैयार है। दियारा इलाके के दर्जनों गांवों से पहुंचे लोगों के द्वारा खरीदारी को लेकर काफी भिंड है । छठव्रतियों के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस अधीक्षक अफाक अख्तर अंसारी, पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कुमार,,प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ,,अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडे, तिलक राय हाता थाना प्रभारी लालबाबू सिंह व अन्य पुलिस अधिकारीयो ने छठ घाट केशोपुर, नागपुर ,बीस के डेरा ,कालिका बगीचा गंगा नदी घाट के साथ अन्य तालाबों का निरीक्षण किया । जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस अधीक्षक अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि छठव्रतियों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी छठ घाट पर गोताखोर ,,और पुलिस बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है। तथा खतरनाक गंगा नदी घाट पर प्रवेश वर्जित का बैनर लगा दिया गया है। अधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं से अपील किया गया है कि प्रवेश वर्जित स्थानों पर न जाए ,अपने अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें। शांति और शौहर्द पूर्वक आस्था के महा पर्व छठ पूजा मनाए । किसी प्रकार की कोई सूचना हो तो स्थानीय थाना, मोबाइल नंबर +916207926831अंचलाधिकारी, के मोबाइल नंबर +916299975829 पर तुरंत सूचित करें ।
Related Articles
Check Also
Close