महिंद्रा स्कूवी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद कारोबारी फरार
दूर से ही पुलिस गाड़ी को देख फरार हुए शराब कारोबारी
समाचार बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से हैं जहां रात्रि गश्ती के दौरान सुंदरपुर मोड के पास से पुलिस ने अंग्रेजी शराब लदी एक जायलो कार को बरामद किया है। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष कमल नयन पांडे ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना को आधार मानकर वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया गया जिसके बाद सुंदरपुर मोड़ के पास से पुलिस गाड़ी सिंघनपुरा की ओर जा रही थी ।
इसी बीच पुलिस गाड़ी का लाइट देख कर शराब लदी महिंद्रा स्कूवी कार में सवार शराब कारोबारी गाड़ी को खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकलने में कामयाब हो गए । खड़ी वाहन का जांच किया गया तो उसके अंदर शराब लादा हुआ था। वाहन को सिमरी थाने लाया गया और शराब की गिनती की गई तो 43 कार्टन 8 पीएम के अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए स्क्यूवी 500 मॉडल w8 कार को जप्त किया गया है । और फरार शराब कारोबारी की तलाश जारी है ।