Uncategorizedबक्सरबिहार

अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार मजदूर को मारी जोरदार टक्कर,, मौत

रघुनाथपुर रोड में रक्षा नगर के समीप कृषि फार्म के पास रघुनाथपुर साइकिल से मजदूरी करने जा  रहे एक युवक को सुबह साढ़े पांच बजे अज्ञात तेज रफ़्तार वाहन के चालक ने एक साइकिल सवार युवक को धक्का मार दिया

ताजा समाचार ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से हैं जहां रघुनाथपुर रोड में रक्षा नगर के समीप कृषि फार्म के पास रघुनाथपुर साइकिल से मजदूरी करने जा  रहे एक युवक को सुबह साढ़े पांच बजे अज्ञात तेज रफ़्तार वाहन के चालक ने एक साइकिल सवार युवक को धक्का मार दिया । जिस घटना में युवक अधमरा होकर रोड पर गिर पड़ा , घायल अवस्था मे सूचना मिलने के बाद 112 की पुलिस टीम पहुंची । और जख्मी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर पहुंचाया । मृतक के परिजनों ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर  रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में  जख्मी  नगर पंचायत ब्रह्मपुर के वार्ड संख्या तेरह के उमेश यादव पिता स्वर्गीय महेंद्र यादव  को  संजय सिंह यादव एलआईसी सह जन सेवा एंबुलेंस के सौजन्य से ऑक्सीजन लगाकर सदर अस्पताल बक्सर ले जाया जा रहा था। इसी बीच युवक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दीया।  सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि।  सुबह में टहलने वाले कुछ युवकों एवं ग्रामीणों ने देखा कि रोड पर घायल युवक पड़ा है, युवक की हल्की-हल्की सांसे चल रही थी तो 112 पर फोन कर 112 के माध्यम से इलाज हेतु रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर के लिए रेफर कर दिया गया। रेफर के दौरान समाजसेवी संजय सिंह यादव एलआईसी के द्वारा जन सेवा एंबुलेंस से ऑक्सीजन लगाकर सदर अस्पताल बक्सर ले जाया जा रहा था कि इसी बीच रास्ते में  उसने दम तोड़ दिया  । घटना की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु  बक्सर भेज दिया।  पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया । उपरोक्त सभी साक्षी चेयर मैन प्रतिनिधि वार्ड पार्षद ग्रामीणों ने कहा । मृत युवक एक राजमिस्त्री का कार्य करता था, जो प्रतिदिन सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए अपने साइकिल से रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन मोकामा सटल पैसेंजर ट्रेन से मजदूरी करने जाया करता था। इसी क्रम में प्रतिदिन के भांति सोमवार को सुबह साढ़े पांच बजे ट्रेन पकड़ने के लिए अपने साइकिल से रघुनाथपुर जा रहा था की रक्षा नगर कृषि फार्म के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन चालक  ने उसे जोरदार धक्का मारकर भाग निकला । घटना से ब्रह्मपुर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश महतो  ने धीरज कुमार से बताया कि उमेश यादव उम्र 46 के पत्नी का नाम फूल पतीया देवी उम्र 42 वर्ष एवं उनके दो पुत्र एवं दो पुत्री भी है, पुत्र मोहन कुमार 20 वर्ष, दीपक कुमार 16 वर्ष, पूनम कुमारी 22 वर्ष, नेहा कुमारी 10 वर्ष, की है। जो इन परिवारों में छोटे-छोटे बच्चों के ऊपर से पिता का साया हट चुका है जिससे परिजन रो-रो कर अपना बुरा हाल बना दिए हैं। बता दे कि मृतक की पुत्री पूनम कुमारी का इसी वर्ष अप्रैल के महीना में शादी होने वाली थी। यह सब सूनस्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।उपस्थित स्थानीय चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश महतो, उप चेयरमैन प्रतिनिधि विक्की सिंह, वार्ड पार्षद राहुल अकेला, दिनेश यादव, जितेंद्र यादव, अनिल यादव,पका यादव, धीरज अकेला, संजय यादव, टाना यादव, जेंदू यादव, गुड्डू यादव, विश्राम यादव, सुदर्शन यादव, मिंटू यादव, शशिकांत यादव एवं अन्य उपस्थित ग्रामीण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button