त्रिभुवन बालिका उच्च विद्यालय सिमरी के मुख्य गेट पर जल जमाव से छात्राएं और शिक्षक परेशान
ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से लिखित शिकायत किए जाने के बावजूद भी अब तक नहीं हुआ समस्या का समाधान
ताजा समाचार बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत सिमरी पंचायत की है । सिमरी दूधीपट्टी गांव के त्रिभुवन उच्च विद्यालय के मुख्य गेट समीप सड़क पर जलजमाव के कारण छात्राओं शिक्षकों के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है . जानकारी देते हुए ग्रामीण उमाशंकर राय मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी , युवा समाजसेवी सोनू द्विवेदी , हरे राम साहू , ने बताया कि वर्षों से गांव के पानी का जल निकासी नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है . आलम यह है कि सरकारी गड्ढे पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है और वह गढा पूरी तरह से दलदल नुमा हो चुका है . जिसकी लिखित शिकायत कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा और अंचलाधिकारी के साथ-साथ जिला पदाधिकारी बक्सर से भी की गई है. लेकिन अब तक इस समस्या का निष्पादन नहीं किया गया और प्रतिदिन गढ़ गड्डेनूमा जल जमाव वाली सड़क पर कोई ना कोई छात्र गिरकर चोटिल हो जाती है . इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान हेतु त्रिभुवन बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार पांडे , सरपंच प्रतिनिधि ललन प्रसाद वार्ड सदस्य मनीष कुमार पासवान सहित अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई . जिस बैठक में समस्या के निष्पादन हेतु निर्णय लिया गया है ।