समाचार बक्सर जिले के चक्की भरियार थाना क्षेत्र से हैं जहां 1/02/2025 की मध्य रात्रि को चक्की पाण्डेय डेरा गांव निवासी नन्हे पाण्डेय के पिता दशरथ पाण्डेय उर्फ भीखारी पाण्डेय भोज में शामिल होकर घर लौट रहे थे कि अचानक एक पिकअप वाहन चालक ने धक्का मार दी । जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई और वाहन छोड़ चालक फरार हो गया । भरियार थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना जैसे ही भरियार थाना पुलिस को मिली कि मौके पर पहुंच कर।
पिकअप वाहन को जप्त कर लिया गया और शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम हेतु बक्सर भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक शंभूनाथ सिंह यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के घर शोकाकुल में शामिल हुए। और मृतक के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। मौके पर हरेन्द्र यादव उपेंद्र यादव धनजी यादव सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।