बलिया में हुए सड़क दुर्घटना में बिहार के तीन युवकों की मौ*त
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया
बड़ी खबर ताजा समाचार बलिया के जलालपुर स्थित मंजू सिंह पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में टेलर ने बुधवार की अहले सुबह जोरदार टक्कर मारी दी। इस घटना में डुमरांव के नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवाडेरा गांव निवासी दो युवकों सहित एक अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तीनों सह चालक बताये जाते हैं। घटना के बाद युवकों का शव जैसे ही नवाडेरा पहुंचा, गांव में कोहराम मच गया। कई घरों के चूल्हे तक नही जले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया। मृतकों की शिनाख्त नवाडेरा के मोहित कुमार 24 वर्ष पुत्र स्व. शिवशंकर यादव निवासी नवाडेरा और गुड्डू यादव 26 वर्ष पुत्र उमेश यादव के रूप में हुई हैं। वहीं एक अन्य सह चालक की पहचान सिकरौल थानाक्षेत्र के गरहिया निवासी जितेंद्र यादव 25 वर्ष पुत्र कामता यादव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपनी ट्रक को साइड में लगाकर सड़क किनारे पानी लेने जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर तीनों को रौंदते हुए उनकी ट्रक से जा टकराई। इसमें तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक गुड्डू यादव दो भाइयों में बड़ा था। वह अपने पीछे एक छोटे भाई धनजी यादव और चार बहनों को छोड़ गया है। वह दो दिन पहले ही गांव से गया था। वहीं मोहित उर्फ धुरान यादव तीन भाइयों में मंझला था। बड़ा भाई भुअर यादव तथा छोटा भाई अखिलेश यादव का भी घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में भी लोगों में मातम पसरा हुआ है। सबकी जुबान पर सिर्फ इसी घटना की चर्चाएं हैं। लोगों का कहना है कि अच्छे लोगों की शायद भगवान के द्वार पर सबसे पहले खोज होती है, इसलिए भगवान ने ऐसा दिन दिखाया है।