महिला दिवस के अवसर पर नगर भवन बक्सर में किया जाएगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
08 मार्च 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के आयोजन आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर की जा रही है तैयारी
ताजा समाचार बक्सर जिले से है जहां 08 मार्च 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के आयोजन आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर तैयारी की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि नगर भवन बक्सर में 8 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया जाएगा एवं कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत किया जायेगा। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत के उपरांत सांस्कृति कार्यक्रम पाटली चौबे (मानो तो मैं गंगा माँ हूँ) गुरूकूल डांस एकेडमी, सुकृति मिश्रा (शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय गायन) एवं प्रतिक्षा ओझा (होली नृत्य), सरस्वती संगीतायन, बक्सर के द्वारा अपनी प्रस्तृति की जायेगी। महिला दिवस पर विभिन्न वक्ताओं यथा वर्षा पाण्डेय, आर्ट ऑफ लिविंग, प्रतिमा सिंह (वकील), महिलाओं के कानूनी अधिकार, बंटी देवी (केन्द्र प्रशासक), वन स्टॉप सेंटर, घरेलू हिंसा एवं अन्य, सुल्ताना फिरदौस (प्रोबेशन पदाधिकारी) एवं अध्यक्षा नगर परिषद, बक्सर के द्वारा दिया जायेगा। महिला अन्तर्राष्ट्रीय के अवसर पर विभिन्न विभागों यथा- आँगनबाडी सेविका, आशा, जीविका दीदी, महिला बी0एल0ओ0, महिला शिक्षिका, महिला स्वच्छताग्राही एवं महिला कर्मचारी में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा।