मेले में मनचलों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर
एसपी शुभम आर्य ने थाना अध्यक्षों को दिया निर्देश कहा मेले में असामाजिक तत्वों पर रखें कड़ी नजर,,
ताजा समाचार बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से हैं जहां शुक्रवार की संध्या पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने सिमरी थाने का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय,हवालात,मालखाना,मेस,बैरक,थाना की साफ-सफाई पर नजर डालते हुए सभी पुलिस पदाधिकारी के मौजूदगी में महत्वपूर्ण अभिलेखों का जांच किया । उन्होंने सभी पदाधिकारी से दियारा इलाके में दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र के सभी चौक चौराहों के साथ-साथ दुर्गा पूजा के पंडालून पर पुलिस बल के जवानों तैनात कर दिए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि मेले में मनचालो,शराबियों और सड़क पर तेज रफ्तार मोटर साइकिल चलाने वाले,बाइकर्स गैंग,आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा किसी भी दुर्गा पूजा के स्थान मेलों में अगर आपराधिक तत्वों के लोग या शराबी तत्व के लोग नजर आए तो तुरंत गिरफ्तार कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करें । इसके बाद वह दियारा इलाके के तिलक राय के हाता थाने पर पहुंचे और थाना प्रभारी लाल बाबू सिंह से दुर्गा पूजा को लेकर सामाजिक तत्व के लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, इलाके मे शांति कायम रखने, लंबित कांडों को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया । मौके अपर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार,ए एस आई रामाशीष राय , पु०अoनीo महेंद्र राम, प्र.पुoअoनीo अभिजीत कुमार,ए एस आई गोलू कुमार ताती,कांस्टेबल पन्नू कुमारी, सीमा कुमारी,संतोष कुमार ,सहित अन्य मौजूद रहे ।
संवाददाता :- सुंदर लाल के तरफ से
आप सभी को शारदीय नवरात्र की हार्दिक
शुभकामनाएं