यूपी बिहार को बांटने वाली बक्सर में गंगा और कैमूर में कर्मनाशा,, नदी के आर – पार घाट पर आज दिखेगा छठ पूजा,अनोखा संगम
जिले के सभी गांवों और शहरों में जिला प्रशासन के द्वारा छठव्रतियों ,श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी चौक चौराहों के साथ साथ गंगा नदी , तालब, अन्य स्थानों पर डेंगी नाव,मोटर बोट, नाविक, गोताखोर, को भी तैनात कर दिया गया है।
ताजा समाचार बिहार के बक्सर और कैमूर से है जहां दो राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश के दो नदियों के आमने सामने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का एक अनोखा संगम आज शाम को दिखेगा । जी पूजा को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार पूजा समितियों द्वारा छठव्रतियों , के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैयारी पूर्ण कर ली है। कैमूर जिले के कर्मनाशा नदी जिसकी दूरी महज 100 मीटर है। और बक्सर की गंगा नदी उत्तर प्रदेश दूरी लाभग 500 मीटर है। जहां लोक आस्था का महापर्व उपासना छठ पर्व का नजारा आज शाम बक्सर और उत्तर प्रदेश ,, कर्मनाशा नदी और उत्तर प्रदेश के घाट पर अनोखी तस्वीर देखने को मिली रही है। इस निर्जला व्रत में देश विदेश से लोग अपने पैतृक गांवों में आकर छठ पूजा की तैयारी में लगे हुए हैं। जिले के सभी गांवों और शहरों में जिला प्रशासन के द्वारा छठव्रतियों ,श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी चौक चौराहों के साथ साथ गंगा नदी , तालब, अन्य स्थानों पर डेंगी नाव,मोटर बोट, नाविक, गोताखोर, को भी तैनात कर दिया गया है।