ताजा समाचार बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से हैं जहां सिमरी थाना परिसर में सरस्वती पूजा और रामनवमी पूजा को लेकर थाना अध्यक्ष कमलनयन पांडे की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक के दौरान उपस्थित क्षेत्र के सरस्वती पूजा समिति के युवकों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष सरस्वती पूजा और रामनवमी पूजा को शांतिपूर्वक माहौल में मनाने पर विचार विमर्श किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि सरस्वती पूजा और रामनवमी पूजा में डी.जे बजाने पर प्रतिबंध है यदि डी.जे साउंड बजाने की सूचना मिली तो पूजा समिति पर कार्शरवाई के साथ साउंड जप्त कर लिया जाएगा । शराबी आपराधिक एवं सामाजिक तत्वों के लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रखी जाएगी । साथी साथ उन्होंने कहा कि सिमरी थाना क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे पूजा समिति के लोगों को स्थानीय थाने का मोबाइल नंबर दे दिया गया है । यदि पूजा स्थान पर किसी भी प्रकार की कोई अशांति फैलाने की सूचना मिली तो पकड़े जाने के बाद सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा और अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडे ने रामनवमी और सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने को लेकर अपील किया । मौके पर सुनील राय पूर्व पैक्स अध्यक्ष सिमरी एकौना पंचायत के मुखिया अशोक राय,मझवारी पंचायत से प्रेम केशव मिश्रा, मिथिलेश पाठक गाजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी ,उप मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना कुमार पांडे, विशाल कुमार, परमेश्वर राय ,नंद जी राम शंभू चौरसिया, हरिहर शंकर सिंह, महावीर राय शिवजीत सिंह , सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।