IRCTC घोटाले की जांच फिर शुरू करने पर बोले तेजस्वी यादव
राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ आईआरसीटीसी घोटाले में सीबीआई ने दोबारा जांच शुरू करने का फैसला लिया है. इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई ने पहले भी इस मामले की जांच की है. मेरा और लालू जी का जीवन खुली किताब की तरह है. एक बार क्या 10 बार जांच कर ले लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमलोगों ने कई बार इस मुद्दे पर स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाया है. ई़डी, सीबीआई सबके सवालों का जवाब मैंने दे दिया है.बीजेपी नेता नित्यानंद राय द्वारा 2024 में महागठबंधन का सफाया होने की बात पर तेजस्वी ने कहा कि नित्यानंद राय को जानकारी नहीं है. उनको एक जिले के बारे में जानकारी होगी. पूरे बिहार की समझ उनके पास नहीं है.वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन लोगों ने अवैध कमाई से दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में मकान खरीदा था. काले धन के माध्यम से वह मकान खरीदा गया था. सीबीआई जब भी कोई जांच करती है तो वो पुख्ता प्रमाण के आधार पर जांच करती है. लालू परिवार ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. आज इसी का परिणाम है कि उनकी पूरी जिंदगी जेल में कट गयी. जो जैसा करेगा उसे वैसा ही फल मिलेगा.