ताजा समाचार बक्सर जिले से हैं जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स० स०)-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आगामी पैक्स निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संचालित कराने हेतु सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई। जिला सहकारिता पदाधिकारी, बक्सर द्वारा बताया गया कि बक्सर जिला अंतर्गत पैक्स निर्वाचन 2024 दो चरणों में सम्पन्न होगा। प्रथम चरण का चुनाव छः (06) प्रखंड यथा राजपुर, चौसा, चक्की, ब्रह्मपुर, सिमरी एवं चौगाई एवं तृतीय चरण में पाँच (05) प्रखंड यथा डुमराँव, केसठ, नावानगर, इटाढी एवं बक्सर में निर्धारित है। पैक्स निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 25.10.2024 को किया जा चुका है। प्रथम चरण के लिए नामांकन दिनांक 11.11 2024 से 13.11.2024 एवं तीसरा चरण के लिए दिनांक 16.11 2024 से 18.11.2024 तक निर्धारित है। प्रथम चरण के लिए संवीक्षा की तिथि दिनांक 14.11.2024 से 16.11.2024 एवं तीसरा चरण के लिए 19.11.2024 से 20.11.2024 तक निर्धारित है। प्रथम चरण के लिए नाम वापसी/प्रतीक आवंटन दिनांक 19.11.2024 एवं तीसरा चरण के लिए 22.11.2024 निर्धारित है। प्रथम चरण के लिए मतदान दिनांक 26.11.2024 को एवं तीसरा चरण के लिए दिनांक 29.11.2024 को निर्धारित है। मतगणना के लिए मतदान के तुरंत बाद या अगले दिन पूर्वाहन 08:00 बजे से निर्धारित है।नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को निर्देशित किया गया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित करेंगे एवं चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण देने हेतु कार्यक्रम का निर्धारण करेंगे। नोडल पदाधिकारी कार्मिक प्रबंधन कोषांग को निर्देशित किया गया कि पैक्स निर्वाचन के मद्देनजर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते आवश्यकतानुसार पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हेतु कार्रवाई करेंगे। नोडल पदाधिकारी बैलट बॉक्स एवं मतपत्र कोषांग को निर्देश दिया गया कि सभी निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए बैलट बॉक्स का आकलन तथा मतपत्र के मुद्रण हेतु मतपत्रों की आवश्यकता का आकलन करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में कार्य योजना बनाते हुए ससमय कार्य करेंगे। सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी को अनुश्रवण हेतु निर्देशित किया गया।