ताजा समाचार बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने हर्ष फायरिंग के मामले में एक युवक को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । जानकारी देते हुए डी.एसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि बीते माह पूर्व का एक हर्ष फायरिंग करते हुए इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो मेरे वाट्सअप पर प्राप्त हुआ। वायरल वीडियो की जांच के बाद पता चला कि नगपुरा बड़का गांव सबल पट्टी गांव निवासी मनीष मिश्रा उर्फ जिद्दी भोला का है । जिसके सत्यापन हेतु बड़का गांव सबल पट्टी उसके घर सदल बल पुलिस जवानों के साथ छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान उसके घर से दो मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नंबर,, नंबर प्लेट मिटाया हुआ मिला और उक्त व्यक्ति के पॉकेट से अलग-अलग कंपनी के तीन मोटरसाइकिल के चाबी प्राप्त हुए । लेकिन देसी अवैध कट्टा बरामद नहीं हुआ । थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मनीष मिश्रा उर्फ जिद्दी भोला से वायरल वीडियो को दिखाकर पूछताछ किया गया तो उसने स्वीकार किया कि हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो मेरा ही है । फिलहाल गिरफ्तार युवक का मोटरसाइकिल जप्त कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालल बक्सर प्रस्तुत किया गया है।
Related Articles
Check Also
Close