आई ई एस एम बक्सर ने मनाया 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह
बक्सर कमलदह पोखरा में शहीद स्मारक पर युद्ध में शहीद वीर सपूतों का तैल चित्र । मुख्य अतिथि के रूप में डी एस पी मुख्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौम्या को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए मां मुंडेश्वरी अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा होने पर रक्त दान करने वाले रक्त वीरों को भी अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया
समाचार जिले से हैं जहां मां मुंडेश्वरी अस्पताल के सैनिक कार्यालय में इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट , बक्सर द्वारा शाहाबाद जोन हेल्थ केयर के अध्यक्ष डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय साहब और जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षौल्लास के साथ बड़ी धूम धाम से मनाया गया । जिसका मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने की । विशिष्ठ अतिथि बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी माननीय धीरेन्द्र कुमार मिश्रा साहब थे और मुख्य अतिथि डी एस पी मुख्यालय माननीय पंकज कुमार सिंह थे । जिला के हर कोने से लगभग 400 पूर्व सैनिको एवं सैकड़ो वीरांगनाएं उपस्थित थी । एस डी एम साहब द्वारा सैनिकों के लिए तीन मुख्य मांगो पर जोर देते हुए उसे शीघ्र मंजूर करने का आश्वासन दिया गया । जैसे कि 1- एक ही भवन के अंदर सोल्जर बोर्ड, सी एस डी कैंटीन, ई सी एच एस , और सैनिक आराम गृह के लिए 50 डिजिमिल जमीन ।
2 – सी एस डी कैंटीन का विस्तार हेतु एक बड़ा सा मकान ।
3 – बक्सर कमलदह पोखरा में शहीद स्मारक पर युद्ध में शहीद वीर सपूतों का तैल चित्र ।
मुख्य अतिथि के रूप में डी एस पी मुख्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौम्या को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए मां मुंडेश्वरी अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा होने पर रक्त दान करने वाले रक्त वीरों को भी अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । एस डी एम साहब और डी एस पी पंकज कुमार सिंह द्वारा सभी वीरांगनाओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया । डी एस पी महोदय ने बताया कि सैनिक वेलफेयर के लिए सहायता केंद्र खुल चुका है जहां पर सैनिकों की मदद शीघ्र की जाएगी । अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी सैनिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयां दी गई तथा सैनिक वेलफेयर पर विस्तृत जानकारियां दी गई । मेजर पी के पाण्डेय साहब ने समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि गण , सभी पूर्व सैनिकों एवम वीरांगनाओं को हार्दिक बधाइयां दी । संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण द्वारा सभी अतिथियों एवं सैनिकों को बधाइयां दी गई । संगठन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर डुमरांव अनुमंडल से सूबेदार दिना नाथ सिंह, राजपुर प्रखंड से नायब सूबेदार सीता राम साहू, ब्रह्मपुर प्रखंड से नायक रमेश नाथ मिश्रा, चौगाई प्रखंड से लेफ्टिनेंट गुप्त नारायण सिंह, वीरांगना अध्यक्ष श्रीमती रिंकी देवी को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र से एस डी एम साहब द्वारा सम्मानित किया गया । पी सी डी ए प्रधान नियंत्रक माननीय संदीप सरकार साहब, पी सी डी ए के सभी अधिकारीगण और कर्मचारीगण एवम अधिकारी श्री मनोज सिंह साहब की काफी सराहना की गई । भारत माता की जय, वंदे मातरम, सैनिक एकता जिंदाबाद, आई ई एस एम जिंदाबाद के गगन भेदी नातों से सारा वातावरण गुंजयमान रहा । अंत में सभापति कैप्टन बी एन पांडेय द्वारा समारोह समाप्ति की घोषणा कर दी गई । मौके पर उपाध्यक्ष जे पी सिंह, उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर बी ओझा, कोषाध्यक्ष आर बी सिंह, महासचिव श्रीनिवास सिंह, उपकोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सचिव हरेंद्र मिश्रा, उप चेयरमैन नायब सूबेदार बलि राम मिश्रा , रेड क्रास सचिव श्रवण तिवारी,श्री बंटी शाही जी, राज नेता संजय सिंह, मनोज उपाध्याय, तनिष्क के मालिक श्री दीपक पाण्डेय, त्रिलोकी मिश्रा, डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष कमलेश्वर राय, डुमरांव अनुमंडल चेयरमैन सूबेदार अजय पाण्डेय,चौगाई प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन कन्हैया पंडित, अध्यक्ष राजपुर प्रखंड हरिहर सिंह, अलख नारायण श्रीवास्तवा, ईश्वर दयाल सिंह, लाल बिहारी राय, भारत मिश्रा , राम नाथ सिंह, फूल बदन सिंह, तारा बाबू, गणेश सिंह, शिव मुनि राय, शिव कुमार, राधा मोहन पासवान, सिमरी प्रखण अध्यक्ष त्रिवेणी दुबे, द्वारिका पाण्डेय, चौसा प्रखंड अध्यक्ष एस एस यादव , राजपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, रवि कांत राय,श्री किशन लाल, रिंकी देवी, उर्मिला देवी , माया देवी , मधु राय एवं सैकड़ो पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं