अपनी मांगों को लेकर होमगार्ड जवानों ने थाली पीट कर मुख्यमंत्री का किया विरोध
केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने सरकार से अपनी मांगों को लेकर ताली और थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया
समाचार बक्सर जिले से हैं जहां केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने सरकार से अपनी मांगों को लेकर ताली और थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया । उनका कहना था कि सरकार जब तक हम लोगों की मांगे पूरा नहीं करेगी तब तक यह विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा । होम गार्ड एसोसिएश अध्यक्ष कामेश्वर चौधरी ने बताया कि जिला शाखा पटना के तत्वाधान में पटना जिला के गृह रक्षत्रों का चरण वध आन्दोलन करने का निणर्य लिया गया है। गृहरक्षकों के मूल भूत समस्याओं के निदान हेतु चरण वध आन्दोलन किया जा रहा है लेकिन बिहार सरकार द्वारा गृह रक्षकों के समस्याओं पर कोई विचार नहीं कर रही है। दिनांक: 15.10.2024 को बिहार विधान सभा के समझ गर्दनीबाग धरना स्थल पर अनिश्चित कालिन आन्दोलन प्रारंभ हुआ था । धरना स्थल पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी द्वारा सरकार से वार्ता हेतु संघ प्रतिनिधि मंडल के मुख्यमंत्री सचिवालय में वार्ता कराया गया । जिसमें एक माह का समय दिया गया था कि गृहरक्षकों के समस्या का निदान हो जायेगा। माननीय र्सवोच्च न्यायालय नई दिल्ली, माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा आदेश हुआ है कि गृह रक्षकों को पुलिस के समान सुविधा दिया जाय 7 वर्ष वित गया लेकिन न्यायालय के आदेश पर मात्र-774 रूपया 7: प्रतिशत महगाई भत्ता जोड़कर दिया जा रहा है आज तीन माह हो गया । लेकिन एक भी समस्या का निदान नहीं किया गया इसलिए केन्द्रीय समिति द्वारा पुनः चरण वद्ध आन्दोलन करने का निणर्य किया है जो इस प्रकार हो। 1. दिनांक : 27. 1.2025 को 11.30 बजे बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय से रैली प्रर्दशन करते हुए जिलाधिकारी के समक्ष धरना । 2. दिनांक : 28.01.2025 को बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय से मुख्य मार्ग थाली पीटते हुए जिलाधिकारी के समझ धरना । 3. दिनांक : 29.01.2025 को संध्या 5.30 बजे मशाल जुलुस निकालकर बिहार रक्षा वाहिनी कार्यालय से गाँधी मैदान, चिल्ड्रेन पार्क, कारगिल चौक होते हुए जिलाधिकारी के समझ प्रदर्शन किया जायेगा। अतः आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी माँगों के समर्थन में आने का कष्ट करेगे। दिनेश शर्मा, सचिव विनोद कुमार, उपसचिव शात्री प्रसाद, कार्यालय सचिव शिव वचन प्रसाद, कार्यालय सचिव सतीश सिंह, सदस्य भवदीय :- रानी देवी, महिला अध्यक्ष कमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीकान्त शर्मा, संगठन सचिव निरंजन गुप्ता, संगठन सचिव महेन्द्र प्रसाद, संगठन सचिव हरिवंश सिंह, संगठन सचिव कपील देव प्र० सिंह, अध्यक्ष राधा मोहन सिंह, उपाध्यक्ष शंभु शर्मा, डेलीगेट अशोक कुमार, डेलीगेट सभी संघ प्रतिनिधी शामिल रहेंगे ।