जनेश्वर सेतु पुल पर सरकारी वाहन के धक्के से बिहार के एक युवक ने अस्पताल तोड़ा दम
बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड रामदास राय डेरा थाना अंतर्गत गंगोली गांव निवासी समय के 3:40 बजे जेनेश्वर मिश्रा सेतु पर बेरियर से 100 मीटर की दूरी पर नगवा तहसीलदार बलिया की सरकारी वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई
ताजा समाचार पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनेश्वर सेतु पुल – दुबहड़,थाना क्षेत्र से हैं जहां बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड रामदास राय डेरा थाना अंतर्गत गंगोली गांव निवासी 2 फरवरी 2025 को समय के 3:40 बजे जेनेश्वर मिश्रा सेतु पर बेरियर से 100 मीटर की दूरी पर नगांव तहसीलदार बलिया की सरकारी वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने दूबहड थाने में लिखित शिकायत किया है। की मेरे भाई बबलु यादव उम्र-29 वर्ष जो अपनी बहन को बलिया से छोड़कर घर गंगौली आ रहा था । इसी क्रम में नगांव तहसीलदार बलिया के सरकारी वाहन जिसका गाड़ी न०-UP60G0291 से मेरे भाई बबलु यादव को धक्का मार दिया गया । मेरा भाई मोटर साइकिल से था । जिसका गाडी नंबर UP 60K 6053 है उक्त दुर्घटना में मेरा भाई बबलु यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही शिवपुर दियारा के वर्तमान ग्राम प्रधान संजय यादव ग्राम- नम्बरी बेयासी के द्वारा घायल अवस्था में मेरे भाई का इलाज हेतु सदर अस्पताल बलिया ले जाया गया । इलाज के क्रम में चिकित्सक के द्वारा मेरे भाई बबलु यादव को मृत घोषित कर दिया गया । फिलवक्त मृतक के भाई ने आरोपित पर दुबहड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का अपील किया है ।
शिवपुर दियारा के प्रधान ने कहा
घटना से संबंधित शिवपुर दियारा प्रधान संजय यादव ने बताया कि गांव में एक विकास कार्य हेतु ग्रामीण चौपाल करने के बाद बलिया रिश्तेदारी में जा रहा था। इसी बीच अचानक जानकारी हुई । मौके पर पहुंचने के बाद घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल बलिया लेकर गए । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस वक्त मृतक के परिवार के लोग भी मौजूद रहे।
क्या कहते हैं रामदास डेरा थाना प्रभारी शुभम कुमार
राम दास राय डेरा थाना प्रभारी शुभम कुमार से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। लेकिन घटना उत्तर प्रदेश के डूबहड़ थाना क्षेत्र में जनेश्वर सेतु पुल पर हुई है। आवेदन अप्राप्त है।