Uncategorized

BCCI ने ऋषभ पंत को चुना साल 2022 का टॉप परफॉर्मर, विराट-रोहित का नाम नहीं है शामिल

नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2022 के तीनों फॉर्मेट के भारत के टॉप परफॉर्मर खिलाड़ियों के नाम घोषित किए हैं. जिसमें एक कैटेगरी में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. बीसीसीआई द्वारा जारी 2022 के टेस्ट क्रिकेट के टॉप परफॉर्मर रहे बल्लेबाज़ी में ऋषभ पंत और गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, वहीं वनडे क्रिकेट के टॉप परफॉर्मर रहे बल्लेबाज़ी में श्रेयस अय्यर और गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज, वहीं टी 20 क्रिकेट में बीसीसीआई ने बल्लेबाज़ी में टॉप परफॉर्मर सूर्यकुमार यादव और गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर कुमार को चुना है. बता दं कि तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है.

आइए देखते हैं इन खिलाड़ियों का साल 2022 का प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट
1. ऋषभ पंत
मैच -7
रन- 680
50- 4
100- 2

2. जसप्रीत बुमराह
मैच – 5
विकेट- 22
2 बार पांच विकेट हॉल

वनडे क्रिकेट
1. श्रेयस अय्यर
मैच – 17
रन- 724
50 – 6
100 – 1

2. मोहम्मद सिराज
मैच – 15
विकेट -24

टी 20 क्रिकेट

1.सूर्यकुमार यादव
मैच -31
रन- 1164
50- 9
100- 2

2. भुवनेश्वर कुमार
मैच -32
विकेट- 37peo

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button