समाचार बक्सर जिले से ह जहां संभलनायक सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा आम जनता से मुलाकात के क्रम में कुल 19 आवेदनों पर सुनवाई की गई। और संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया । जनता दरबार में आए हुए आवेदक प्रकाश ओझा, ग्राम ख़रहाटाड़, प्रखंड सिमरी जिला बक्सर के द्वारा वर्ष 2023 से ही क्षतिग्रस्त जमाबंदी पंजी पृष्ठ पुनर्गठन करने हेतु आवेदन दिया गया था। वर्षों से मामला लंबित था। मेरे द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा संबंधित को निर्देश देते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। जीसस से आवेदक से संबंधित मामला का निवारण हो गया है। आवेदक ने संबंधित मामले के निराकरण के उपरांत जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रकट किया।
Related Articles
Check Also
Close