डुमरांव के उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के माध्यम से छात्रों को दिया जाएगा गुणवत्तापूर्ण क्लासेज
दिनांक 29 जनवरी 2025 को मॉक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें श्री आर्यन मौर्य एवं श्री अमन राज ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया
ताजा समाचार बक्सर जिले से हैं जहां 29 जनवरी 2025 को जिला पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त निर्देश के आलोक में विशेष पहल के तहत नगर क्षेत्र डुमरांव के सभी उच्च विद्यालय के बच्चों के लिए अभ्यास 1.0 के तहत विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र डुमरांव के उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण क्लासेज की व्यवस्था की गई।
तदोपरांत 17 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक 02 केंद्र यथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर और सी०पी०एस० +2 उच्च विद्यालय में मैट्रिक बोर्ड पर आधारित मॉक टेस्ट आयोजित की गई। दिनांक 29 जनवरी 2025 को मॉक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें श्री आर्यन मौर्य एवं श्री अमन राज ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस पहल का उद्देश्य मैट्रिक बोर्ड से पूर्व छात्र-छात्राओं को परीक्षा के माहौल से अभ्यस्त कराना, पूर्वाभ्यास कराना आदि है।