राजपुर कला पंचायत में जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान ऑन द स्पॉट 40 मामले का किया गया निष्पादन
बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत राजपुर कला पंचायत में शुक्रवार को राज्य सरकार के आदेश पर जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने । तथा इनके शतत अनुश्रवण और पंचायतों में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने हेतु ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान करने को लेकर । राजपुर कला पंचायत के मुखिया कविता देवी की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग सामाजिक सुरक्षा श्रम विभाग इंदिरा आवास वृद्धा पेंशन राशन कार्ड नल जल योजना अन्य से संबंधित ग्रामीणों ने अपने अपने आवेदन उपस्थित अन्य विभाग के अधिकारियों को सौंपा । इसके बाद उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी शशीकांत शर्मा एवं अन्य अधिकारियों से रूबरू होते हुए अपनी अपनी समस्याएं सुनाई । जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि विकास कार्यों से संबंधित जनता दरबार कार्यक्रम में ग्रामीणों के 200 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से ऑन द स्पॉट 40 विकास कार्यों से संबंधित समस्याओं का निष्पादन किया गया है ।