जुआ खेलते 8 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 7 मोबाइल ₹62 हजार रुपया बरामद
बक्सर जिले के सिमरी थाना पुलिस ने नगपुरा मिशन मोड़ समीप आम के बगीचे में जुआ खेलते 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है । गुप्त सूचना को आधार मानकर पुलिस जैसे ही जुआ के अड्डे पर पहुंची की जुआडियों में भगदड़ मच गई जहां आठ जुआरी गिरफ्तार हुए और मुख्य चार जुआ खिलाने वाले तिवारी फरार होने में सफल रहे । जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है । थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि चंदेश्वरी सिंह पिता राम बचन सिंह साकीन बलिहार अपने तीन सहयोगी । चंद्रदेव यादव मनोज यादव झोटैल यादव तीनों साकीन नगपूरा निवासी भोले भाले ग्रामीण जनता को अधिक पैसा बनाने के लालच देकर । प्लास्टिक का चार्ट और तास की व्यवस्था कर जुआ खेलवाते है । जिस सूचना को आधार मानकर नगपूरा मिशन मोड़ के उत्तर आम के बगीचा में सदल बल पुलिस जवानों के साथ पहुंचे तो जुआ खेलने वाले जुआरियों में भगदड़ मच गई । वही मौके से शैलेश कुमार सुभाष यादव प्रदीप कुमार उत्तम सिंह प्रमोद यादव सिद्धनाथ चौधरी प्रवीण सिंह मोहम्मद मुस्ताक सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया । उन्होंने बताया कि जुआ स्थान से 62000 ₹10 नकदी 7 मोबाइल फोन और तास बरामद किया गया है । और गिरफ्तार व्यक्तियों पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है फरार चार लोगों की तलाश की जा रही है ।