पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में BDO और मुखिया ने पैडल रिक्शा कूड़ेदान ई रिक्शा वितरण कर दिया स्वच्छता का संदेश
बक्सर जिले के पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में बुधवार को सिमरी ग्राम पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ ग्राम पंचायत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शशीकांत शर्मा पंचायत के मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारियों समाज सेवियों पत्रकारों स्वछग्रहीयों को अंग वस्त्र एवं फूल माला देकर मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार पांडे के द्वारा सम्मानित किया गया । जिसके बाद पंचायतों में तरल और ठोस अवशिष्ट पदार्थ प्रबंधन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत के मुखिया के द्वारा कूड़ेदान और सभी वार्ड के स्वच्छता कर्मियों को पैडल रिक्शा तथा एक ई रिक्शा वितरण कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । कार्यक्रम के संबोधन में BDO ने उपस्थित ग्रामीणों समाज सेवियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही जीवन है। अपने अपने घरों और घरों के आसपास के लोगों को साफ सफाई से रहने तथा साफ सफाई करने को लेकर जागरूक करें । मौके पर बीसी रविकांत मिश्रा अशोक राय उप मुखिया प्रतिनिधि छोटक उर्फ सुनील कुमार पांडेय दयाशंकर राय मुकेश राय नीरज पाठक सौरभ पांडे अवधेश पांडे सुदेश्वर पांडे ललित नारायण पांडे राजेश पांडे हनुमान पांडे मनीष पांडे राकेश कुमार दुबे सुद्दू दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।