मनोरंजनराष्ट्रीय

Oscars 2023 : भारत के खाते में 2 अवार्ड

Oscars 95 में इस साल भारत की तीन फिल्में दावेदार रहीं जिनमें से दो फिल्मों ने अवॉर्ड जीतने में बाजी मार ली है। बता दें कि फिल्म साउथ सिनेमा की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर में कमाल दिखा दिया है और अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं। यह ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में नॉमिनेटेड थी। वहीं इस फिल्म के अलावा डॉक्युमेंट्री फिल्में All That Breathes ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री’ कैटिगरी के अलावा The Elephant Whisperers ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ भी नॉमिनेटेड थीं। इस साल आयोजित ऑस्कर 2023 में ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ की लिस्ट में डॉक्यू ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी बाजी मार ली और इसी के साथ ऑस्कर 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है।ऑस्कर 2023 में ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ की कैटिगरी में ‘हाउलआउट’, ‘हाऊ डू यू मेजर अ ईयर’, ‘द मारथा मिचेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रेंजर ऐट द गेट’ जैसी फिल्मों को शामिल किया गया था जिसमें ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ विनर साबित हुई। दरअसल ये फिल्म भारत के इतिहास में इस कैटिगरी में जीत हासिल करने वाली पहली फिल्म बन गई है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा ने किया है और इस मंच पर फिल्म को मिला यह सम्मान उन्होंने ही हासिल किया।राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में विनर रही। इस जीत के साथ ही फिल्म क्रू से लेकर देश भर के फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई है। फिल्म के इस शानदार गाने के लिए अवॉर्ड लेने पहुंचे ‘नाटू नाटू’ के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी ने गाते हुए अपनी इस जीत का जश्न अवॉर्ड सेरिमनी के मंच पर ही मनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button