Bilwal Bhutto On Kashmir: कश्मीर पर दुनिया को मनाना मुश्किल… हेकड़ी ढीली पड़ी तो पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को कहा दोस्त
न्यूयॉर्क: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में कश्मीर पर एक बड़ा सच कबूल कर लिया है। बिलावल ने यह बात कबूल कर ली है कि उनका देश कश्मीर मसले को यूएन में एक मुख्य मुद्दा बनाने और इस पर संगठन का ध्यान आकर्षित करने में नाकाम रहा है। बिलावल ने यह भी माना कि जहां उनके देश की सारी कोशिशें फेल हो गईं तो कश्मीर पर भारत के सभी कूटनीतिक प्रयास यूएन में सफल रहे हैं। बिलावल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात स्वीकार की है। बिलावल ने अपने बयान में भारत को पहली बार दोस्त करार दिया।
बिलावल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आपको यह जानने की जरूरत है कि हमें कश्मीर मसले को यूएन के एजेंडे के तौर पर आगे बढ़ाने में और इस पर संगठन का ध्यान आकर्षित करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।’ इसके बाद बिलावल ने थोड़ा लड़खड़ाते हुए भारत का जिक्र किया और उसे दोस्त कहकर संबोधित किया। बिलावल ने कहा, ‘हमारे दोस्त, पड़ोसी देश (भारत) इस बात का बड़े पैमाने पर विरोध करते हैं कि कश्मीर कोई विवादित सीमा है। वह इसी तथ्य को यूएन में भी आगे बढ़ाते हैं कि कश्मीर कोई विवादित मसला नहीं है।’
Watch: Pakistan FM Bilawal Bhutto admits "uphill task" to get Kashmir at UN due to objections from "neighbouring country" after momentarily describing India as "friend" pic.twitter.com/VCaWfBqDyn
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 11, 2023